वर्किंग वूमेन के लिए 7 ग्लो-अप हैक्स

VIVEK RAJPUT

अपना ख्याल रखने के साथ-साथ एक बिजी वर्क लाइफ को बैलेंस करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, परन्तु ये ग्लो-अप हैक्स आपको एक हेक्टिक शेड्यूल में भी अच्छा महसूस करने और दिखने में मदद करेंगे।

अपनी त्वचा की नमी और चमक बरक़रार रखने के लिए दिन भर खूब सारा पानी पिएं।

हाइड्रेटेड रहें

अपनी स्किन पर ताजगी बनाये रखने के लिए, क्लीन्ज़र, मॉइस्चराइजर, और सनस्क्रीन के साथ एक साधारण परन्तु असरदार स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें।

क्विक स्किनकेयर रूटीन

ऊर्जा से भरपूर रहने और अपनी स्किन को हेल्दी बनाये रखने के लिए पौषक तत्वों से भरपूर स्नैक्स, जैसे सूखे मेवे, फल, एवं दही का इस्तेमाल करें।

हेल्दी स्नैक्स

खून के दौरान को बढ़ाने और तनाव को कम करने के लिए क्विक डेस्क एक्सरसाइज या स्ट्रेचेस को अपने रूटीन में शामिल करें।

वर्कप्लेस वर्कआउट

कम से कम मेक-उप करने की आदत आपकी आसानी को बढ़ाने के साथ-साथ आपको हल्का महसूस कराती है। एक हल्का मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन और मस्कारा आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

 हल्का मेक-अप करें

तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें, और काम करते समय बीच-बीच में गहरी साँस लें,जो आपकी स्किन को ग्लो करने में भी सहायक है।

स्ट्रेस मैनेजमेंट

शरीर को पूरी तरह स्वस्थ और एक्टिव रखने के लिए हर रोज रात में लगभग 7 से 8 घंटों की गहरी नींद लें।

अच्छी नींद लें