6 DIY ग्रीन टी फेस पैक जो आपकी स्किन को रखेंगे हेल्दी

VIVEK RAJPUT

क्या एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ग्रीन टी पीने के साथ-साथ एक फेस पैक का काम भी करती है?

सभी मौसम में अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए, ग्रीन टी में मिलाकर लगाएं ये 6 नेचुरल सामग्री।

शहद की तासीर ठंडी होती है। इसलिए इसे ग्रीन टी में मिलाने पर एक अच्छा फेस पैक बनता है, जिससे हमारी स्किन से दाग-धब्बें कम हो जाते हैं।

शहद 

एलोवेरा को ग्रीन टी में मिलाकर फेस पैक बनाएं। जो आपकी स्किन को रूखेपन और सनबर्न से बचाता है। साथ ही यह पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकता है।

एलोवेरा 

एक चम्मच ग्रीन टी को थोड़ी दही में मिलाकर एक अच्छा फेस पैक बनता है। जिसके एक्सफोलिएटिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारे चेहरे की डलनेस को दूर करने के साथ-साथ स्किन पोर्स को खोलने में मदद करते हैं।

योगर्ट (दही)

जब नींबू के रस को ग्रीन टी के साथ मिलाकर एक जबरदस्त फेस पैक बनाएं। जो हमारी स्किन से डेड सेल्स को हटाकर उसे चमकदार बनाने में मदद करता है।

नींबू का रस 

चावल के आटे और ग्रीन टी को मिलाने से एक पेस्ट बनेगा। जिसे फेस मास्क की तरह इस्तेमाल करने पर हमारी स्किन से पिंपल्स और डेड सेल्स कम होती हैं।

चावल का आटा 

मुल्तानी मिट्टी और ग्रीन टी से बनें फेस पैक को लगाने से पिंपल्स से रहत मिलती है और स्किन की लालिमा बनी रहती है।

मुल्तानी मिट्टी