27 JULY 2025
अपने बर्थडे पर अनीत ने स्पैगेटी स्ट्रैप्स वाली ब्लैक साटन ड्रेस पहनी। जिसमें उनका बेहद खूबसूरत लुक सामने आया।
ब्लैक कलर की फुल-स्लीव्स ड्रेस को पहनकर अनीत ने अपनी खूबसूरती से कई दिलों को किया क्रैश।
ग्रीन कार्गो और सिंपल क्लासिक काले टॉप में अनीत दिखा रही हैं, अपना स्टाइलिश लुक।
सिंपल व्हाइट शर्ट और भीगे बालों में दिखा अनीत पड्डा का नेचुरल ग्लो। जिससे उन्होंने काफी दिलों को जीता।
काले रंग की प्रिंटेड बोहो ड्रेस पहने अनीत का बेहद खूबसूरत लुक।
इस तस्वीर में अनीत ने अपना बिना मेकअप वाला लुक दिखाया है। जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं।