7 SEP 2025
कोमल फूलों वाली साड़ी और ग्लैमर को पहनकर नीरू ने दिखाया अनोखा अंदाज। जिसमें वो एक चलते-फिरते बगीचे की झलकियां दिखाई देती नजर आईं।
पीले रंग का लहंगा नीरू को काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। उनके रॉयल अंदाज और मिनिमल ज्वेलरी ने उस लुक को ओर भी शानदार बनाया है।
पियरी मोतियों वाली चमकदार सफेद लहंगे को पहनकर नीरू ने दिखया अपना खूबसूरत और क्लासिक लुक।
नीरू के सिंपल हल्के नीले रंग के लहंगे की खूबसूरत झलकियों ने काफी लोगों के दिलों को जीता।
नीरू अपनी आकर्षक गुलाबी शिमर साड़ी और अनोखे अंदाज के साथ दिखा रही है कैज़ुअल और स्टाइलिश लुक .