20 SEP 2025
बड़े स्किन पोर्स, हमारी त्वचा की चमक को बिगाड़ने का काम करते हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 टिप्स, जिनकी मदद से आप इन्हें छोटा और कम कर सकते हैं।
साफ-सफाई न रखने की वजह से त्वचा पर तेल और गंदगी जमा हो जाती हैं। इन्हें हटाने के लिए आप सौम्य झागदार क्लींजर (gentle foaming cleanser) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन पोर्स को खोलने के लिए और समय के साथ उनकी संख्या को कम करने के लिए आप AHAs या BHAs जैसे एक्सफोलिएंट्स का उपयोग कर सकते हैं।
सूरज से आने वाली UV रेज़ स्किन पोर्स को बड़ा करती हैं। इसलिए अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए रोजाना ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाएँ।
रेटिनोइड्स विटामिन A से भरपूर होते हैं। जो त्वचा से डेड सेल्स को हटाते हैं और साथ ही स्किन पोर्स को भी कसने का काम करते हैं।
क्ले मास्क, त्वचा से अतिरिक्त तेल, गंदगी और डेड सेल्स को हटाकर, पोर्स को साफ और छोटा दिखाने में मदद करता हैं।
यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ घरेलू देखभाल के लिए है, अपनी डाइट में कुछ भी बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।