IPL 2025 में टुक-टुक खेलने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में शामिल हैं बड़े सितारे

VIVEK RAJPUT 

  आईपीएल 2025 का लगभग आधा सफर खत्म हो चुका है।जिसमे बहुत से युवा और प्रभावी सीनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

  आईपीएल 2025 

 इस आईपीएल में बहुत से बड़े खिलाड़ी हैं,जिन्होंने बहुत खराब प्रदर्शन किया है। लोग इन सितारो को टुक-टुक बल्लेबाजो की लिस्ट में रख रहे हैं।

 टुक-टुक बल्लेबाज 

 पंजाब किंग्स के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक इस सीजन बहुत खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है, लगातार मौके मिलने पर भी मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी है।

 ग्लेन मैक्सवेल 

 आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम इस लिस्ट में शामिल है। पंत ने इस सीजन 104.04 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। उनके खराब प्रदर्शन से उन्हें टुक-टुक बल्लेबाज कहा जा रहा है।

 ऋषभ पंत 

पिछले साल इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन अवॉर्ड जीतने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस साल आईपीएल में अपनी फॉर्म को ढूंढ रहे हैं। जेक ने इस सीजन 105.77 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है, जिसकी वजह से उन्हें टुक-टुक खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल किया गया है।

 जेक फ्रेजर-मैकगर्क

 रसल द मसल के नाम से जाने-जानें वाले आंद्रे रसल, इस सीजन आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टुक-टुक बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हैं। रसल ने अभी तक 109.68 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है, जिस कारण वे अपनी फॉर्म को लेकर जूंझ रहे हैं।

आंद्रे रसल 

 पिछले साल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन अवॉर्ड जीतने वाले नितीश कुमार रेड्डी, इस आईपीएल सीजन अपनी फॉर्म को लेकर जूंझ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 113.91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजीं की है, जिसकी वजह से उन्हें टुक-टुक की श्रेणी में शामिल किया गया है।

नितीश कुमार रेड्डी