25 SEP 2025
ये बात है, 2021 कि जब शारुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई में एक ड्रग केस में NCB ने अरेस्ट किया था। जिसके लीड अफसर खुद समीर वानखेड़े थे।
उस इंसिडेंट के कारण आर्यन खान को बहुत कुछ झेलना भी पड़ा था।
अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर "The Bads of Bollywood" के नाम से एक वेब सीरीज रिलीज़ हुई है। जिसके डायरेक्टर खुद आर्यन खान हैं।
समीर वानखेड़े का कहना है, कि इस सीरीज में उनका मजाक बनाया गया है। जिससे उनकी इमेज और रेप्युटेशन को नुकशान पहुँचा है।
समीर वानखेड़े ने नई दिल्ली हाई कोर्ट में शारुख खान, आर्यन खान, नेटफ्लिक्स और रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के खिलाफ केस फाइल किया है।
उन्होंने इसके लिए 2 करोड़ डैमेज क्लैमेड माँगा है। जिसे वो Tata Memorial Cancer हॉस्पिटल को दान करना चाहते हैं।
समीर वानखेड़े ने सीरीज को परमानेंट बैन करने या फिर अपमानजनक कंटेंट को हटाने की मांग की है।
दिल्ली हाई कोर्ट में यह केस अभी सुनबाई पर है। जल्द ही नई अपडेट्स आने की संभावना हैं।