हेल्दी जीवन जीने के लिए घर पर बनाकर पिएं लेमन बाम टी 

VIVEK RAJPUT

हेल्दी और स्वादिष्ट लेमन बाम टी को घर पर बनाना बहुत ही आसान होता है। यहां दी गई टिप्स की मदद से आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं।

1) ताजी या सूखी लेमन बाम की पत्तियां 2) गर्म पानी 3) शहद (ऑप्शनल)                                             4) नींबू का रस (ऑप्शनल)

सामग्री 

लेमन बाम टी को बनाने के लिए सबसे पहले थोड़ा पानी गर्म करें और उसमें थोड़ी लेमन बाम की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर मिला दें।

पानी गर्म करें 

लगभग 10 मिनट तक इसे ऐसे ही खुला छोड़ना जरुरी है, इससे लेमन बाम के औषधीय गुण अच्छी तरह से मिल जाएंगे।

कुछ समय ऐसे ही छोड़े 

अगर आप इसमें कुछ खट्टा या मीठा स्वाद चाहते हैं, तो आप अपने स्वादानुसार थोड़ा शहद या नींबू का रस मिला सकते हैं

शहद या नींबू मिलाएं 

1) लेमन बाम की पत्तियों का सही से चयन करें, क्योंकि कुछ पत्तियों में बैक्टीरिया, फंगस आदि हो सकते हैं।

सावधानियाँ 

2) लेमन बाम की पत्तियां बहुत नाजुक होती हैं, जिससे अगर उन्हें उबलते पानी में मिलाते हैं तो सभी औषधीय गुण नष्ट हो सकते हैं। इसलिए उन्हें सिर्फ गर्म पानी में मिलाकर छोड़ दें।  

अगली स्टोरी

Arrow

रोजाना पिएं लेमन बाम टी, मिलेंगे यह 6 जबरदस्त फायदे