बालों को झड़ने से रोकने के लिए, बादाम तेल को घर पर ऐसे बनाएं 

VIVEK RAJPUT

घर पर बना हुआ बादाम तेल, प्राकृतिक एवं शुद्ध होता है, साथ ही यह बालों को झड़ने से रोकने के लिए अधिक कारगर साबित हो सकता है, यहां दी गई टिप्स की मदद से आप बादाम के तेल को घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं।

1) 1 कप कच्चे बादाम 2) पानी 3) ऑप्शनल: ज्यादा फायदे के लिए एक बड़ी चम्मच कैरियर ऑयल

सामग्री 

एक कटोरे पानी में बादामों को एक रात या लगभग 8 घंटों तक भिगोएं। इससे बादाम मुलायम हो जाते हैं और तेल निकालने में आसानी होती है।

बादामों को भिगोएं 

8 घंटे भिगोने के बाद उन्हें पानी से बाहर निकालें और छिल्का उतार दें, छिल्का उतरना जरुरी नहीं हैं लेकिन इससे आपको, ज्यादा शुद्ध तेल मिल सकता है।

पानी से निकालें और छीलें 

भीगे और छिले हुए बादामों को एक ब्लेंडर या फ़ूड प्रोसेसर में डालकर तब तक पीसें जब तक की आपको बादाम का एक चिकना पेस्ट न मिल जाए, अगर जरुरत पड़े तो आप इसमें पीसते समय थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं।

बादामों को पीसे 

बादाम के पेस्ट को एक बर्तन में डालें और धीमी आँच पर गर्म करें। इसे जलने से बचाने के लिए लगातार चलाते रहें। इसे तब तक गर्म करें जब तक कि इसका तेल न निकल जाए। इस बात का ध्यान रखें की ये ज्यादा गर्म न हो जाए, इससे तेल की क्वॉलिटी खराब हो सकती है।

बादाम के पेस्ट को गरम करें 

एक कटोरे पर एक पतली छन्नी या एक छानने वाला कपडा रखें और बादाम के पेस्ट को इसमें दाल दें। अब तेल निकालने के लिए पेस्ट को निचोड़ें या दबाएं। आसानी से तेल निकालने के लिए आप इसमें एक चम्मच कैरियर ऑयल भी मिला सकते हैं।

तेल को छान लें 

बादाम के तेल को बालों की जड़ों में लगाकर स्कैल्प पर मालिश करें। इसे सर में कम से कम आधा घंटा या फिर पूरी रात के लिए लगा रहने दें और फिर हलके शैम्पू से धो लें। ज्यादा अच्छे परिणाम के लिए इसे सप्ताह में 2 से 3 बार करें।

सिर में मालिश करें