13 SEP 2025
अगर आप अपनी त्वचा को हानिकारक UV रेज़ से बचाना चाहते हैं, तो जिंक ऑक्साइड से बने सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानें जिंक ऑक्साइड सनस्क्रीम क्यों इस्तेमाल करने चाहिए।
जिंक ऑक्साइड हमारी स्किन को UVA और UVB रेज़ से बचाता है। जिससे समय से पहले बुढ़ापा, सनबर्न और स्किन कैंसर होने की संभावना कम हो जाती हैं।
जिंक ऑक्साइड सनस्क्रीन हमारी त्वचा को हैल्दी रखता है। साथ ही एलर्जी और जलन से भी हमारी स्किन को बचाता है।
केमिकल्स से बने सनस्क्रीन त्वचा को प्रोटेक्शन देने के लिए 15-20 मिनट का समय लगाते हैं। जबकि जिंक ऑक्साइड हमारी त्वचा को तुरंत आराम और प्रोटेक्शन पहुँचाता है।
जिंक ऑक्साइड में नेचुरल एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। जिससे चिड़चिड़ी और धूप से झुलसी त्वचा को आराम पहुंचाने में मदद मिल सकती है।
जिंक ऑक्साइड सूरज की किरणों और गंदे पानी से हमारी त्वचा को बचाता है। जिससे यह बाहरी हलचल से भी हमारी त्वचा को सुरक्षित रखता है।
जिंक ऑक्साइड सनस्क्रीन ऑक्सीबेनज़ोन और एवोबेनज़ोन जैसे हानिकारक केमिकल्स से मुक्त होते हैं। जिससे ये हमारी त्वचा को ज्यादा लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।