Plan a special and unique photoshoot this holi –
होली हर साल हमारे बीच खुशियाँ लेकर आती है। पूरे भारत के लोग अलग-अलग जगहों पर अपने-अपने अंदाज़ में होली मनाते हैं और भरपूर एन्जॉय करते हैं। जैसे पूरे जीवन के रंग होली में उड़ेल देना चाहते हों, जैसे जीवन भर का सम्पूर्ण प्रेम अपनों के साथ बाँट लेना चाहते हों, जैसे पूरे जीवन का समय अपनों के साथ बिता देना चाहते हों, जैसे अपनों को जी-भर के देख लेना चाहते हों, जैसे सारी नाराजगियों को भुलाकर सब एक हो जाना चाहते हों, जैसे अपनों से जी-भर कर मिल लेना चाहते हों।
जिन्हें पूरे साल देख न पाए,उन्हें एक बार देख लेना चाहते हों, जिन्हें पूरे साल मिल न पाए उन्हें एक बार मिल लेना चाहते हों, जिनसे अब तक कुछ कह न पाए, उन्हें कुछ कह देना चाहते हों। हर साल नई उम्मीदों, नई उमंग, नए रंगों और नए जोश के साथ जैसे जीवन के हर एक पल को जी-भर के जी लेना चाहते हों। हम सब अपनी हर होली को ज्यादा ख़ास और यादगार बना लेना चाहते हैं। ऐसे में ये कुछ ख़ास तरीके आपके इस बार के फोटोशूट को ज्यादा स्पेशल और यादगार बना सकते हैं।
बच्चे के साथ प्यार वाला फोटोशूट-
अपने जिगर के टुकड़े को थोड़ा रंग-बिरंगा गुलाल लगाएं और खुद को थोड़ा गुलाल उसके हाथों से लगवाएं। ध्यान रखें हाथों में गुलाल लेकर चेहरे पर इस तरह लगाएं कि ज्यादातर गुलाल उसके गालों पर लगे। फिर थोड़ा गुलाल लेकर, उसके बालों में, माथे पर और बाकी बचे हुए चेहरे पर लगाएं और थोड़ा सा गुलाल अपनी चुटकी में भरकर उसके गले पर और कपड़ों पर फेंकें। उसके बाद आपके खाली हाथों पर लगे हुए रंग को बच्चे के कपड़ों से पौंछ दें।
फिर ऐसा ही बच्चे को अपने साथ करने को कहें। फिर दोनों थोड़ा आगे की ओर झुकें और अपना चेहरा एक दूसरे के सामने लाएं। उसके बाद दोनों एक दूसरे की आँखों में देखें और कैमरामैन से साइड में खड़े होकर फोटो क्लिक करने के लिए कहें और पाएं अपने बच्चे के साथ यादगार लम्हों का एक परफेक्ट साइड व्यू।
फोटोशूट सिर्फ कैमरे वाला न रह जाए। फोटो क्लिक कराते समय जब आप अपने बच्चे को देखें तो उसमें आपकी भावनाएं शामिल होनी चाहिए, आपकी आँखों में उसके लिए प्यार होना चाहिए। आप उस पल को इस तरह जियें कि वक़्त वहीं थम जाए। आपके बच्चे की उस पल की एक फोटो हमेशा के लिए आपकी आँखों में भी कैद हो जाए।
जीवन का कोई भी पहलू ख़ास बनता है आपकी भावनाओं से, आपके प्रेम से, आपके समर्पण से और आपके विश्वास से।

दोस्तों के साथ मस्ती वाला फोटोशूट –

दो बाल्टी पानी लें, दोनों में अलग-अलग पानी वाला रंग मिला लें। इसके बाद अपने सारे दोस्तों को ग्रुप में खड़ा करें और सामने से दोनों बाल्टी रंग घुला हुआ पानी उनके ऊपर एक-एक करके फेंकें। फिर कुछ दोस्तों के चेहरे पर गुलाल लगाएं और कुछ को ऐसे ही रहने दें। उसके बाद सब लोगों को हाथ ऊपर करके खुश होकर डांस करने को बोलें।
सामने वाले लोगों को कैमरे में देखने को बोलें और एक साइड वाले दोस्त को नीचे मुँह करके अपनी मस्ती में डूबकर डांस करने को बोलें। इसके बाद सामने की और दोनों साइड से दो लोग खड़े होकर पूरे ग्रुप के ऊपर अलग-अलग रंग का गुलाल बरसाएं और सामने से किसी एक व्यक्ति को फोटो क्लिक करने को बोलें।
इससे आपको मिलेगा अपने दोस्तों के साथ एक यादगार इवेंट का एक परफेक्ट रैंडम क्लिक शॉट और आपकी होली बन जायेगी और भी ज्यादा यादगार।
अपने दोस्तों के साथ उस पल को इतनी फुर्सत से जिएं, जैसे आपको बस उनका ही होकर रह जाना हो। आपके हृदय में उनके लिए प्यार हो, सम्मान हो, विश्वास हो, खुशियाँ हों और आपके पास अपने दोस्तों के लिए समय ही समय हो।
अपने साथ, सेल्फ-लव वाला फोटोशूट –
अगर आप खुद से प्यार करते हैं और इस होली कुछ देर के लिए दुनिया की भीड़-भाड़ से दूर होकर खुद की यादों को समय के पन्नों में समेट लेना चाहते हैं तो ये बेहतरीन तरीके आपके काम आ सकते हैं।
सबसे पहले आप फैसला कीजिए कि क्या आपको अपनी पोज़ वाली फोटो चाहिए या रैंडम क्लिक या फिर दोनों।
अगर आप किसी ख़ास पोज़ में फोटो क्लिक करना चाहते हैं या फेस का एक बेहतरीन क्लोज-अप शॉट चाहते हैं तो अपने चेहरे और बालों पर अपना मनपसंद गुलाल लगाएं और कैमरे की और देखते हुए गर्दन को थोड़ा एक साइड झुकाएं फिर थोड़ा मुस्कुराएं और इस पोज़ में अपना बेहतरीन होली वाला क्लोज-अप लुक पाएं।
होली वाले एक रैंडम क्लिक के लिए पहले आपको जानबूझकर एक अच्छा सा रैंडम दिखने वाला इवेंट तैयार करना होगा। जिसके लिए आप पहले अपने चेहरे, बालों और कपड़ों पर रंग लगा लें। इसके बाद किसी एक व्यक्ति से बाल्टी में रंग वाला पानी भरकर सामने से फेंकने को बोलें और आप उसके सामने खड़े रहकर आँख बंद करके मुस्कुराते हुए इस तरह से हाथ ऊपर करें जैसे आप उससे बचने की कोशिश कर रहें हो। इस दौरान कैमरे वाले व्यक्ति से आपकी दायीं साइड से फोटो लेने को बोलें और आप फोटो लेते समय अपनी गर्दन थोड़ी सी दायीं और झुका लें। आपको मिलेगा खुद का एक बेहद खूबसूरत होली वाला शॉट, जिसे देख आप खुद से और ज्यादा प्यार कर बैठेंगे।



किसी बड़े के साथ, सम्मान वाला फोटोशूट-

इस होली अपने किसी बड़े, किसी बुजुर्ग के साथ खुशी के कुछ लम्हें बिताने की कोशिश करें और उनकी इस ख़ुशी को अपनी यादों की डायरी में हमेशा के लिए कैद कर लें।
आइए इस टास्क को थोड़ा और चैलेंजिंग और मस्ती भरा बनाते हैं। रंग वाले दिन आप किसी भी एक बड़े बुजुर्ग को चुनें, फिर भले ही वो आपको जानते हों या न जानते हों। फिर उनके चेहरे पर रंग लगाकर, उनके जीवन में कम हो रहे रंगों को फिर से पूरा भर दीजिए।
इसके बाद आपका अगला टास्क है उनके चेहरे पर मुस्कराहट लाना, उन्हें हँसाना, उनके चेहरे पर असली, नेचुरल वाली ख़ुशी झलकना। फिर चाहे वो उन्हें कोई गिफ्ट देकर हो या फिर उनसे कुछ ख़ास बातें करके, या फिर होली पर कुछ ,मस्ती मजाक करके। और फिर इस यादगार लम्हे को आप हमेशा-हमेशा के लिए अपने कैमरे में कैद कर लीजिए। बाद में अगर हो सके तो, उनके फोटो की एक कॉपी उन्हें भी दीजिए। लेकिन ध्यान रखें इस दौरान वो परेशान महसूस न करें।
इस होली आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी खुशियाँ बांटें, और अपने इस ख़ास और भावनाओं से भरे फोटोशूट के साथ होली के इन पलों को ज्यादा खुशनुमा, यादगार और ख़ास बनाएं।
इसी के साथ हमारी ओर से आपको, आपके परिवार वालों को, आपके सगे-संबंधियों को, आपके दोस्तों को, आपके रिश्तेदारों को, आपके चाहने वालों को और आपके सभी जानने वालों को होली की बहुत सारी शुभकामनांए। ईश्वर करें आप हमेशा खुश रहें, सुखी रहें, स्वस्थ रहें, मुस्कुराते रहें और हर साल यूँ ही होली मनाते रहें। हैप्पी होली। 😊।